संवाददाता देहरादून: थाने के तरहदा गांव मे पावर हाउस के पास 5 अज्ञात लोगो ने कोचिंग पढाकर जा रहे पवन कुमार हरिजन और प्रभात कुमार को पीट पीट कर लहूलुहानकर दिया हालत गंभीर है, प्रभात कुमार के पास बैेंक लगभग 40000 रू० थे जो वे बैंक निकाले हुए थे, उनका पैसा और मोबाइल छीन ली, 100 नंबर डायल करने पर 2 घंटे बाद तक पोलीस नहीं पहुंची, पीड़ित को एंबुलेंस के द्वारा सीएससी पट्टी लाया गया. इस समय सीएससी पटी मे डाक्टर द्धारा इलाज किया जा रहा है. पीड़ित का कहना है छिनैती वा हमला करने वाले लोगो को पहचानते है, संवाददाता का कहना है अभी तक मौके वारदात पर पुलिस नहीं पहुची.
कोचिंग पढा कर लौट रहे व्यक्ति और सहयोगी पर जानलेवा हमला
रोचक जानकारी
लाइफ स्टाइल
More














